Wednesday, June 2, 2010

सुपर कम्प्यूटर की दौड़ में चीन

भारत के मुकाबले चीन सॉफ्टवेयर में पीछे हो सकता है, पर सुपर कम्प्यूटर की दौड़ में काफी आगे हैं। हाल में जारी दुनिया के 500 सुपर कम्प्यूटरों की सूची में चीन का कम्प्यूटर दूसरे नम्बर पर है। पहले दस में दो चीनी कम्प्यूटर हैं। एक नज़र पहले 10 की सूची पर डालें। टॉप 500 की सूची भी देखें



TOP 10 Sites for June 2010


For more information about the sites and systems in the list, click on the links or view the complete list.


इस सिलसिले में बीबीसी की वैबसाइट ने एक रोचक रपट जारी की है। एक ग्रैफिक रपट भी देखें जिसमें भारत की स्थिति भी समझ में आएगी

2 comments:

  1. मुझे नहीं लगता कि चीन सॉफ्टवेयर के मामले में भारत से पीछे है। भारत के अधिक लोग दूसरों के लिये सॉफ्टवेयर जरूर बनाते हैं किन्तु चीन के लोग 'अपने लिये' सॉफ्टवेयर बनाने में काफी आगे हैं।

    ReplyDelete
  2. चीन के आंतिरक उपभोग के आँकड़े प्राप्त करना कुछ मुश्किल होता है। मुझे आपकी बात से असहमति नहीं है। मैं कोशिश करूँगा कि भविष्य के किसी पोस्ट में तथ्य ठीक से रख सकूँ।

    ReplyDelete