Showing posts with label खेल. Show all posts
Showing posts with label खेल. Show all posts

Wednesday, January 11, 2023

क्रिकेट-विश्वकप-23 और भारत की कहानी

विश्वकप क्रिकेट-1987

 देस-परदेश

भारत में क्रिकेट राष्ट्रीय-भावनाओं के साथ जुड़ गया है. एक समय तक हम हॉकी को राष्ट्रीय खेल मानते थे. वह सम्मान अब भी अपनी जगह होगा, पर क्रिकेट ने कहानी बदली दी है. भारत में इस साल हॉकी और क्रिकेट दोनों की विश्वकप प्रतियोगिताएं होने वाली हैं. आप दोनों की कवरेज के फर्क से इस बात का अनुमान लगा लीजिएगा.  

हॉकी विश्वकप आज से तीन दिन बाद 13 जनवरी से शुरू हो रहा है. मीडिया ने कितनी जानकारी आपको दी? ऐसा तब है, जब हाल के वर्षों में भारतीय हॉकी टीम ने अपनी बिगड़ी कहानी को काफी हद तक सुधारा है. ओलिंपिक-कांस्य तक पहुँच गए हैं. उम्मीद जगाई है, ओडिशा जैसे राज्य ने, जहाँ हॉकी का इंफ्रास्ट्रक्चर बना है.

हो सकता है कि आने वाले समय में कॉरपोरेट जगत हॉकी की मदद में भी आगे आएं. फिलहाल हमारी दिलचस्पी हॉकी और क्रिकेट की तुलना करने में नहीं, बल्कि राष्ट्रीय-जीवन में खेल की भूमिका में है. बैडमिंटन, कुश्ती, बॉक्सिंग और आर्चरी जैसे खेलों का भी यह उदयकाल है.

विश्वकप फुटबॉल

हाल में क़तर में हुई विश्वकप फुटबॉल प्रतियोगिता के दौरान मोरक्को की टीम के सेमीफाइनल तक पहुँचने पर मुस्लिम देशों, खासतौर से अरब देशों में उत्साह की लहर देखी गई. क्रिस्टियानो रोनाल्डो की टीम पुर्तगाल को हराने के बाद मोरक्को वर्ल्ड कप के सेमीफ़ाइनल तक पहुँचने वाला पहला अफ़्रीकी अरब देश बना था. प्रतियोगिता के आयोजक देश कतर को भले ही सफलता नहीं मिली, पर उसका आयोजन शानदार था. अलबत्ता सेनेगल, ट्यूनीशिया, ईरान और सऊदी अरब ने भी किसी न किसी रूप में अच्छा प्रदर्शन किया. 

अब तक इन अफ्रीकी-अरब देशों के खिलाड़ी यूरोपियन टीमों में शामिल होकर उनका गौरव बढ़ाते रहे हैं, पर लगता है कि अब एक नया चलन शुरू होने जा रहा है. विश्वकप जीतने का सपना टूटने के कुछ सप्ताह बाद पुर्तगाल के कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने यूरोपीय फ़ुटबॉल क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड छोड़कर, सऊदी अरब के 'अल-नस्र' से नाता जोड़ लिया है.

सऊदी अरब का सपना

अल नस्र और रोनाल्डो के बीच हुआ क़रार अब तक का सबसे महंगा सौदा बताया जा रहा है. अल-नस्र 2025 तक हर साल रोनाल्डो को क़रीब 1800 करोड़ रुपये का भुगतान करेगा. रोनाल्डो का सऊदी अरब पहुँचना बड़े बदलाव का संकेत है.

सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान क़तर विश्व कप के दौरान फीफा के प्रमुख जीवी इनफ़ैंन्तिनो के साथ कई बार नज़र आए थे. वे अपने देश को आधुनिक बना रहे हैं, जिसके लिए उन्होंने विज़न-2030 के नाम से पूरा एक कार्यक्रम बनाया है. इस कार्यक्रम में खेलों को भी शामिल किया गया है. क्राउन प्रिंस मानते हैं कि पश्चिम एशिया अब नया यूरोप बनेगा. अब आप आएं भारत की ओर.

क्रिकेट विश्वकप

ब्रिटिश पत्रिका इकोनॉमिस्ट हर साल नवंबर के दूसरे सप्ताह में एक विशेष अंक का प्रकाशन करती है, जिसका नाम होता है द वर्ल्ड अहैड. इसमें आने वाले वर्ष की संभावित-प्रवृत्तियों और घटनाओं का अनुमान किया जाता है. इस साल के द वर्ल्ड अहैड-2023 में भारत को लेकर तीन आलेख हैं. एक नरेंद्र मोदी की 2024 में विजय-संभावनाओं पर, दूसरा अर्थव्यवस्था पर. तीसरे का शीर्षक है, द क्रिकेट वर्ल्ड कप इन इंडिया इन 2023 विल बी मोर दैन जस्ट अ गेम.

Monday, October 6, 2014

खेलों में हम फिसड्डी ही साबित क्यों होते हैं?

इंचियॉन के एशिया खेलों में जब भारत की टीम जा रही थी तब उम्मीद ज़ाहिर की गई थी कि सन 2010 के ग्वांगझो एशियाड के मुकाबले इस बार हमारे खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन करेंगे। ग्वांगझो में हमें कुल 65 मेडल मिले थे। एशिया खेलों में वह हमारा अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था। इसके पहले सन 1982 के दिल्ली एशियाड में हमें 57 मेडल मिले थे। पहले एशिया खेल सन 1951 में दिल्ली में हुए थे। तब पदक तालिका में हम 51 मेडलों के साथ दूसरे स्थान पर रहे, जबकि 60 मेडलों के साथ जापान पहले स्थान पर रहा। 1982 में कुल 57 मेडलों के साथ हम पाँचवें पर, 2010 में छठे पर और इस बार 57 मेडलों के साथ हम आठवें स्थान पर रहे। 342 मेडलों के साथ चीन का पहला नम्बर रहा।

Friday, June 14, 2013

खेल जब पेशा है तो ‘फिक्सिंग’ भी होगी

खेल को पेशा बनाने का नतीजा

सतीश आचार्य का कार्टून


स्पॉट फिक्सिंग मामले में जेल से छूटने के बाद एस श्रीशांत ने कहा कि मैं इस प्रकरण को कभी नहीं भूलूँगा। इसने मुझे कई चीजें सिखाई हैं। श्रीशांत, अंकित चह्वाण और अजित चंडीला को एक आप खारिज कर दीजिए, भर्त्सना कीजिए। पर सब जानते हैं कि इस पापकर्म के वे सूत्रधार नहीं हैं। अपने पैरों पर कुल्हाड़ी इन्होंने मारी है। इनके पास इज़्जत, शोहरत और पैसे की कमी नहीं थी। खेल जीवन में यह सब इन्हें मिलता। फिर भी इन्होंने अपना करियर चौपट करना मंज़ूर किया। किस लालच ने इन्हें इस गलीज़ रास्ते पर डाला? उसी क्रिकेट ने जिसे यह खेल समझ कर आए थे। हमारे जीवन में पहले से मौज़ूद फिक्सिंग शब्द को आईपीएल ने नया आयाम दिया है। यह अति उत्साही कारोबारियों का कमाल है, जिन्होंने सब देखा उस गड़्ढे को नहीं देखा जिसपर उनके कदम पड़ चुके हैं।

Sunday, May 19, 2013

खेलों का कचूमर निकालते उसके सौदागर



स्पॉट फिक्सिंग सिर्फ क्रिकेट का मामला नहीं है। अब यह हमारे खून में शामिल हो गई है। जबसे आईपीएल शुरू हुआ है यह बेशर्मी से चीयर गर्ल्स के साथ नाचने लगी है। पिछले साल इन्हीं दिनों आईपीएल से जुड़े कुछ खिलाड़ियों पर स्पॉट फिक्सिंग के आरोप लगे थे। 

एक स्टिंग ऑपरेशन के बाद पुणे वारियर्स के मोहनीश मिश्रा, किंग्स इलेवन पंजाब के शलभ श्रीवास्तव, डेकन चार्जर्स के टी. पी. सुधींद्र, किंग्स इलेवन पंजाब के अमित यादव और दिल्ली के अभिनव बाली को सस्पेंड किया गया था। जाँच के बाद टीपी सुधीन्द्र को जीवन भर के लिए और शलभ श्रीवास्तव  को पाँच साल के लिए बैन कर दिया गया। 

बाकी तीन खिलाड़ियों को लूज़ टॉक के कारण एक-एक साल के लिए बैन किया गया। एक साल का यह बैन इसी बुधवार को खत्म हुआ था। यानी जिस दिन श्रीसंत एंड कम्पनी का मामला सामने आया। 

उसी दिन अंतरऱाष्ट्रीय ओलिम्पिक महासंघ के साथ भारत की ओलिम्पिक खेलों में वापसी को लेकर सकारात्मक बात हुई थी। ओलिम्पिक खेलों का आईपीएल से कोई रिश्ता नहीं है, पर भारत में खेलों का जो कचूमर निकला है उसमें आईपीएल कल्चर का हाथ है। 

सन 2008 में जबसे आईपीएल शुरू हुआ है कोई साल ऐसा नहीं जाता जब कोई विवाद खड़ा नहीं होता हो। बीसीसीआई ने कभी इसे गम्भीरता से नहीं लिया। पिछले साल इस मामले में पुलिस जाँच की ज़रूरत नहीं समझी गई। उन दिनों अमित यादव ने मीडिया के सामने ऐसा इशारा किया था कि टीम फ्रैंचाइज़ी खुद ही फिक्स कर देते हैं। 

Monday, August 13, 2012

खेलों को राष्ट्रीय प्रतिष्ठा से नहीं जोड़ पाए हैं हम

लंदन ओलिम्पिक खेल भारत के लिए अब तक के सफलतम ओलिम्पिक्स थे। इससे पहले बीजिंग में हमने तीन मेडल जीते थे। इस बार उससे ज्यादा जीतने में सफल रहे। पर हम उतनी सफलता हासिल नही कर पाए, जिसकी उम्मीद थी। खास तौर से हमारी हॉकी टीम का प्रदर्शन बेहद खराब था। अभी तक हॉकी में हमारी टीम की स्थिति दुनिया में दसवें नम्बर पर थी जो इस बार उससे भी नीचे चली गई। पर इस लेख का उद्देश्य खेल-समीक्षा नहीं है, बल्कि इस ओलिम्पिक के बहाने खेल और समाज के रिश्तों को समझना है। ओलिम्पिक खेल राष्ट्रीय प्रतिष्ठा से जुड़ते हैं। पर मामला केवल प्रतिष्ठा का नहीं है। सामाजिक, सांस्कृतिक संरचना का परिचय भी खेलों से मिलता है।

Monday, November 29, 2010

एशियाड में भारतीय लड़कियाँ

एशियाई खेलों में भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहतर हुआ है। हमारी पोजीशन छठे नम्बर पर रही। असली सफलता एथलेटिक्स में मिली। इसमें चीन के बाद हमारा दूसरा स्थान रहा। भारतीय टीम ने कुल 11 मेडल जीते इनमें 10 लड़कियों ने हासिल किए। एथलेटिक्स में भारत के पाँच में से चार गोल्ड मेडल लड़कियों के नाम हैं।

Friday, October 15, 2010

हमारी खेल-संस्कृति

कॉमनवैल्थ खेल खत्म होने के बाद अब पूरे आयोजन की समीक्षा का दौर है। आयोजन की गड़बड़ियों और घोटालों को लेकर अभी हंगामा शुरू होगा। उसपर चर्चा करने के बजाय मैं दूसरे मामलों पर बात करना चाहूँगा।

1.क्या हम खेल के अच्छे आयोजक हैं? कॉमनवैल्थ खेल के उद्घाटन और समापन समारोहों पर न जाएं। प्रतियोगिताओं की व्यवस्थाओं और खेल के स्तर पर ध्यान दें। किसी भी वज़ह से भारत की छवि पहले से खराब थी। ऊपर से हमारे सारे निर्माण कार्य देर से पूरे हुए।

कुछ लोग चीन से हमारी तुलना करते हैं। चीन की व्यवस्था में सरकारी निर्णयों को चुनौती नहीं दी जा सकती। हमारे यहाँ अनेक काम अदालती निर्देशों के कारण भी रुके। इसमें पेड़ों की कटाई से लेकर ज़मीन के अधिग्रहण तक सब शामिल हैं। तब हम लंदन से अपनी तुलना करें। वहाँ भी हमारे जैसा लोकतंत्र है।

हमारे पास दिल्ली मेट्रो का अनुभव था। उसके निर्माण में शुरुआती अड़ंगों के बाद सुप्रीम कोर्ट की कुछ ऐसी व्यवस्थाएं आईं कि विलम्ब नहीं हुआ। मेट्रो के कुशल प्रबंधकों ने उसके कार्यान्वयन में कभी देरी नहीं होने दी। उन्होंने अपनी कुशलता और समयबद्धता को रेखांकित करने का बार-बार प्रयास किया। कॉमनवैल्थ खेलों के साथ इस किस्म की कुशलता या पटुता को रेखांकित करने की कोशिश नहीं की गई।

मेरा अनुभव है कि हम जब पूरे समुदाय को चुनौती देते हैं तो सब खड़े होकर काम को करने के लिए आगे आते हैं। कॉमनवैल्थ खेलों को संचालित करने वालों ने प्रेरणा देने या लेने की कोई कोशिश नहीं की। यह हमारी पूरी व्यवस्था से जुड़ी बात है। निर्माण कार्यों में हेराफेरी हुई या नहीं इसपर मैं कुछ नहीं कहना चाहूँगा। उसके बारे में  जानकारियाँ आने वाले समय में काफी आएंगी।

हमारा खेल प्रदर्शन कैसा रहा? पहले के मुकाबले कहीं बेहतर रहा। लगभग हर खेल में बेहतर था, पर खासतौर से एथलेटिक्स, तीरंदाज़ी, शूटिंग और जिम्नास्टिक का उल्लेख होना चाहिए। हॉकी में हमारी टीम बेहतरीन खेली। फाइनल का स्कोर वास्तविक कहानी नहीं कहता है। पहली बार भारतीय टीम ने फिटनेस के लेवल को सुधारा है। खेल में खिलाड़ियों के साथ-साथ पीछे काम करने वाले डॉक्टर, फिज़ियो और कोच की भूमिका होती है।  इसमें कापी सुधार हुआ है। कोच ब्रासा कहते हैं कि भारतीय टीम को मनोवैज्ञानिक की ज़रूरत है। मैं उनसे सहमत हूँ। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मानसिक रूप से हारी।

भारत सरकार ने कॉमनवैल्थ खेलों के लिए खिलाड़ियों की तैयारी पर खर्च करने के लिए 800 करोड़ रुपए दिए थे। इनमें से 500 करोड़ ही खर्च हो पाए। यह भी अकुशलता है। बहरहाल यह सब सीखने की बातें हैं। इतना स्पष्ट है कि खेल की संस्कृति पूरे समाज के मनोबल को बढ़ाने का काम कर सकती है। दूसरे यह कि हमारी अकुशलता खेल में हमारी विफलता के रूप में व्यक्त होती है।


हिन्दुस्तान में प्रकाशित मेरा लेख पढ़ने के लिए कतरन पर क्लिक करें












Medalists in CWG 2010 From Wikipedia

[edit]Gold Medalists

Medal↓Name↓Sport↓Event↓Date↓
1 GoldAbhinav Bindra & Gagan NarangShootingMen's 10m Air Rifle (Pairs)October 5
1 GoldAnisa Sayyed & Rahi SarnobatShootingWomen's 25m Pistol (Pairs)October 5
1 GoldRavinder SinghWrestlingMen's Greco-Roman 60 kgOctober 5
1 GoldAnil KumarWrestlingMen's Greco-Roman 96 kgOctober 5
1 GoldSanjay KumarWrestlingMen's Greco-Roman 74 kgOctober 5
1 GoldYumnam Renubala ChanuWeightliftingWomen's 58kgOctober 6
1 GoldKatulu Ravi KumarWeightliftingMen's 69kgOctober 6
1 GoldAnisa SayyedShootingWomen's 25m Pistol (Single)October 6
1 GoldOmkar SinghShootingMen's 50m Pistol IndividualOctober 6
1 GoldRajender KumarWrestlingMen's Greco-Roman 55 kgOctober 6
1 GoldGagan NarangShootingMen's 10m Air Rifle IndividualOctober 6
1 GoldVijay Kumar & Gurpreet SinghShootingMen's 25m Rapid Fire Pistol (Pairs)October 7
1 GoldOmkar Singh & Gurpreet SinghShootingMen's 10m Air Pistol (Pairs)October 7
1 GoldGeeta Singh PhogatWrestlingWomen's freestyle 55 kgOctober 7
1 GoldAlka TomarWrestlingWomen's freestyle 59 kgOctober 8
1 GoldAnita TomarWrestlingWomen's freestyle 67 kgOctober 8
1 GoldDeepika KumariDola Banerjee & Bombayala Devi LaishramArcheryWomen's recurve teamOctober 8
1 GoldOmkar SinghShootingMen's 10m Air Pistol (Singles)October 8
1 GoldGagan Narang & Imran Hassan KhanShootingMen's 50m Air Rifle 3 Position (Pairs)October 8
1 GoldVijay KumarShootingMen's 25m Rapid Fire pistol IndividualOctober 8
1 GoldVijay Kumar & Harpreet SinghShootingMen's 25m centre fire pistol (Pairs)October 9
1 GoldGagan NarangShootingMen's 50m Rifle 3 Pos IndividualOctober 9
1 GoldNarsingh Pancham YadavWrestlingMen's freestyle 74 kgOctober 9
1 GoldYogeshwar DuttWrestlingMen's freestyle 60 kgOctober 9
1 GoldDeepika KumariArcheryWomen's recurve individualOctober 10
1 GoldHarpreet SinghShootingMen's 25m centre fire pistol IndividualOctober 10
1 GoldRahul BanerjeeArcheryMen's recurve individualOctober 10
1 GoldSushil KumarWrestlingMen's freestyle 66 kgOctober 10
1 GoldSomdev DevvarmanTennisMen's SinglesOctober 10
1 GoldKrishna PooniaAthleticsWomen's Discus ThrowOctober 11
1 GoldHeena Sidhu & Annu Raj SinghShootingWomen's 10m Air Pistol (Pairs)October 12
1 GoldManjeet KaurSini JoseAshwini Akkunji & Mandeep KaurAthleticsWomen's 4×400m (Relay)October 12
1 GoldSubhajit Saha & Achanta Sharath KamalTable TennisMen's doublesOctober 13
1 GoldSuranjoy SinghBoxingMen's Flyweight 52 KgOctober 13
1 GoldManoj KumarBoxingMen's Light Welterweight 64 KgOctober 13
1 GoldParamjeet SamotaBoxingMen's Light Super heavyweight +91 KgOctober 13
1 GoldAshwini Ponnappa & Jwala GuttaBadmintonWomen's DoublesOctober 14
1 GoldSaina NehwalBadmintonWomen's SinglesOctober 14

[edit]Silver Medalists

Medal↓Name↓Sport↓Event↓Date↓
2 SilverNgangbam Soniya ChanuWeightliftingWomen's 48kgOctober 4
2 SilverSukhen DeyWeightliftingMen's 56kgOctober 4
2 SilverOmkar Singh & Deepak SharmaShootingMen's 50m Pistol (Pairs)October 5
2 SilverTejaswini Sawant & Lajjakumari GauswamiShootingWomen's 50m Rifle 3 Positions(Pairs)October 5
2 SilverRahi SarnobatShootingWomen's 25m Pistol (Single)October 6
2 SilverAbhinav BindraShootingMen's 10m Air Rifle (Singles)October 6
2 SilverAsher Noria & Ronjan SodhiShootingMen's Double trap (Pairs)October 6
2 SilverManoj KumarWrestlingMen's Greco-Roman 84 kgOctober 6
2 SilverRitul ChatterjeeJignas Chittibomma & Chinna Raju SritherArcheryMen's compound teamOctober 7
2 SilverRonjan SodhiShootingMen's Double trap IndividualOctober 7
2 SilverNirmala DeviWrestlingWomen's freestyle 48 kgOctober 7
2 SilverAshish KumarGymnasticsMen's VaultOctober 8
2 SilverManavjit Singh Sandhu & Mansher SinghShootingMen's Trap (Pairs)October 8
2 SilverBabita KumariWrestlingWomen's freestyle 51 kgOctober 8
2 SilverMouma DasPoulomi Ghatak & Shamini KumaresanTable TennisWomen's teamOctober 8
2 SilverBadminton Mixed TeamBadmintonMixed teamOctober 8
2 SilverSania MirzaTennisWomen's singlesOctober 9
2 SilverVijay KumarShootingMen's 25m centre fire pistol IndividualOctober 10
2 SilverAnuj KumarWrestlingMen's freestyle 84 kgOctober 10
2 SilverJoginder KumarWrestlingMen's freestyle 120 kgOctober 10
2 SilverVikas Shive GowdaAthleticsMen's Discuss ThrowOctober 10
2 SilverPrajusha MaliakkalAthleticsWomen's Long JumpOctober 10
2 SilverHarwant KaurAthleticsWomen's Discus ThrowOctober 11
2 SilverTejaswini SawantShootingWomen's 50m Rifle Prone (Singles)October 12
2 SilverSamresh Jung & Chandrasekhar ChaudharyShootingMen's 25m Standard Pistol (Pairs)October 12
2 SilverHeena SidhuShootingWomen's 10m Air Pistol (Singles)October 13
2 SilverMen's Hockey TeamHockeyMen's HockeyOctober 14

[edit]Bronze Medalists

Medal↓Name↓Sport↓Event↓Date↓
3 BronzeSandhya Rani DeviWeightliftingWomen's 48kgOctober 4
3 BronzeVS RaoWeightliftingMen's 56kgOctober 4
3 BronzeSunil KumarWrestlingMen's Greco-Roman 66 kgOctober 6
3 BronzeDharmender DalalWrestlingMen's Greco-Roman 120 kgOctober 6
3 BronzePrasanta KarmakarSwimmingMen's 50 m freestyle ParaOctober 6
3 BronzeBheigyabati ChanuJhano Hansdah & Gagandeep KaurArcheryWomen's compound teamOctober 7
3 BronzeAshish KumarGymnasticsMen's FloorOctober 7
3 BronzeSudhir KumarWeightliftingMen's 77kgOctober 7
3 BronzeSuman KunduWrestlingWomen's freestyle 63kgOctober 7
3 BronzeRahul BanerjeeTarundeep Rai & Jayanta TalukdarArcheryMen's recurve teamOctober 8
3 BronzeGurpreet SinghShootingMen's 25m rapid fire pistol IndividualOctober 8
3 BronzeKavita RautAthleticsWomen's 10,000mOctober 8
3 BronzeHarminder SinghAthleticsMen's 20 kilometres walkOctober 9
3 BronzeSuma Shirur & Kavita YadavShootingWomen's 10 m Air Rifle (Pairs)October 9
3 BronzeSharath Kamal AchantaArputharaj Anthony & Abhishek RavichandranTable TennisMen's teamOctober 9
3 BronzeLaishram Monika DeviWeightliftingWomen's 75kgOctober 9
3 BronzeLeander Paes & Mahesh BhupatiTennisTennis Men's DoubleOctober 9
3 BronzeDola BanerjeeArcheryWomen's recurve individualOctober 10
3 BronzeJayanta TalukdarArcheryMen's recurve individualOctober 10
3 BronzeManavjit Singh SandhuShootingMen's Trap IndividualOctober 10
3 BronzeAnil KumarWrestlingMen's freestyle 55 kgOctober 10
3 BronzeSania Mirza & Rushmi ChakravarthiTennisTennis Women's DoublesOctober 10
3 BronzeTejaswini Sawant & Meena KumariShootingWomen's 50 metre rifle prone pairsOctober 11
3 BronzeSeema AntilAthleticsWomen's Discus ThrowOctober 11
3 BronzeAmandeep SinghBoxingMen's Light Flyweight 49 kgOctober 11
3 BronzeJai BhagwanBoxingMen's Lightweight 60 kgOctober 11
3 BronzeDilbagh SinghBoxingMen's Welterweight 69 KgOctober 11
3 BronzeVijender SinghBoxingMen's Welterweight 75 KgOctober 11
3 BronzeSathi GeethaSrabani NandaPriya PK & Jyothi ManjunathAthleticsWomen's 4×100m (Relay)October 12
3 BronzeRahamatulla MollaSuresh SathyaShameer Manzile &Mohd. Abdul Najeeb QureshiAthleticsMen's 4×100m (Relay)October 12
3 BronzeRenjith MaheswaryAthleticsMen's Triple JumpOctober 12
3 BronzeKashinath NaikAthleticsMen's Javelin ThrowOctober 12
3 BronzeSamresh JungShootingMen's 25m Standard Pistol SinglesOctober 13
3 BronzeParupalli KashyapBadmintonMen's SinglesOctober 13
3 BronzeMouma Das and Poulomi GhatakTable TennisWomen's DoublesOctober 14
3 BronzeSharath Kamal AchantaTable TennisMen's SinglesOctober 14